Mansa Punjab COVID-19 Helpline Center


 Mansa Punjab COVID-19 Helpline Center

भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भारत के पंजाब राज्य के एक जिले मनसा में, कई कोरोना रोगी सामने आए हैं। मानसा जिले का गठन 13 अप्रैल 1992 को बठिंडा जिले के समय से किया गया था। मानसा जिले का  क्षेत्र 2,174 sq km  है। मनसा जिले में 242 गाँव हैं। मानसा जिले कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण होनेवाली बीमारी कोविड-19 (Covid-19) का कहर जारी है। इससे संक्रमित हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।  जनसंख्या और क्षेत्रफल दोनों की दृष्टि से मनसा एक छोटा जिला है। यह बठिंडा-जींद-दिल्ली खंड के बीच रेल लाइन पर स्थित है और बरनाला-सरदूलगढ़-सिरसा रोड पर भी स्थित है। मनसा पंजाब के कपास क्षेत्र में स्थित है और इसलिए इसे "सफेद सोने का क्षेत्र" कहा जाता है।

ध्यान देने योग्य बातें फेसमास्क सम्बन्धी जानकारी

 मास्क का उपयोग सीमित समय के लिए किया जाना चाहिए।  यदि आप इसे लंबे समय तक पहनते हैं:

1. रक्त में ऑक्सीजन कम हो जाती है। 
2. मस्तिष्क को ऑक्सीजन कम मिलता है। 
3. आप कमजोर महसूस करने लगते हैं।
4. मृत्यु तक ले जा सकता है।

सलाह

1. जब आप अकेले हों तो इसे हटा दें।
2. इसे घर पर इस्तेमाल करें।
3. केवल इसका उपयोग भीड़ वाली जगह पर करें और जब एक या अधिक व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क में हो।
4. अपने आप को सबसे अधिक बार अलग करते हुए इसका उपयोग कम करें।
5. AC का इस्तेमाल कम से कम करे।

Mansa-Punjab-Map


दवाएं जो आइसोलेशन अस्पतालों में ली जाती हैं

1.विटामिन सी -1000
2. विटामिन ()
3. नींद (10 से 11) घंटे तक, 15-20 मिनट धूप में बैठे।
4. हम आराम करते हैं / कम से कम 7-8 घंटे सोते हैं
5. हम रोजाना 2.5 लीटर पानी पीते हैं
6. सभी भोजन गर्म (ठंडा नहीं) होना चाहिए।

MANSA EMERGENCY AND HELPLINE NUMBERS

Helpline

EMERGENCY NUMBERS

Department / Agency

 Ambulance

Number:

108

 

 

Department / Agency

Medical Consultation-Health

Number:

104

 

 

Department / Agency

Police

Number:

100/181

 

 

Department / Agency

Women and Children

Number:

1091

 

 

Department / Agency

Rural Water Supply and Sanitation

Number:

1800-180-0172

 

 

Department / Agency

Power

Number:

1912

 

 

Department / Agency

Fire

Number:

101


सरकारी अस्पताल, मनसा जिला

1. Mansa
2. Budhlada
3. Sardulgarh

कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं?

1. सूखा गला
2. सूखी खांसी
3. उच्च तापमान
4. सांस की तकलीफ
5. गंध की कमी

कोरोना वायरस से सावधान रहे

1. कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें.
2. कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें.
3. ऐल्कॉहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें करीब 75 प्रतिशत ऐल्कॉहॉल हो।
4. आंख, नाक और मुंह में हाथ लगाने से बचें
5. आप बार-बार अपनी नाक, आंख और मुंह में हाथ लगाने से बचें।
6. डॉक्टर सलाह देते हैं कि अपने फेस को सबसे ज्यादा सुरक्षित रखें।
7. अपने चेहरे को मास्क से ढक कर रखने की कोशिश करें।
8. बेहतर होगा कि आप किसी से हाथ मिलाने की बजाए उन्हें दूर से ही नमस्ते करें।
9. कोरोनो वायरस से बचने के लिए इस वक्त मॉल और सिनेमा हॉल में न जाएं।
10. आपको सोशल डिस्टैंसिंग पर ध्यान देना होगा।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमे इन महत्वपूर्ण बातों पर अमल करना बहुत जरुरी है | अपने घर पर ही बैठे रहे और स्वस्थ रहे | इस महामारी से निपटने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है | इसी से हम इस त्रास्दी से जीत सकते है | गॉसिप जंक्शन ने भी अपना योगदान दिया है लोगों को इस बारे में जागरूक करने का, कृपया करके सहयोग दें | धन्यवाद्

RELATED POSTS

Comments

Popular Posts

The Happy Prince Lesson- 1 Short Questions-Answers (PSEB)

Study Materials Free Notes Download - PDF

The Home Coming Lesson-7 Question Answer

Bed Number -29 Lesson - 2 Question-Answer

Prayer of the Woods Poem-I, Class XII,Subject-English

Contact Us

Name

Email *

Message *